
चिरैया में चुनावी रणीनीति पर भाजपा का कार्यशाला, प्रदेश से विधायक लालबाबू गुप्ता के आवास पर पहुंचे वरीय अधिकारी
पताही (Patahi): चिरैया विधानसभा में एक बार फिर से भाजपा की जीत हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पिछले 6 वर्षों से पुरे देश में जनहित और लोक कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत हैं। बिहार में भी महिलाओं के सामान में उज्ज्वला योजना हो या किसानों की फसल बिमा। कौशल विकास हो या आत्मनिर्भर भारत।आयुष्मान भारत से लेकर नल जल योजना तक एनडीए सरकार ने बिहार वासियों को हर रूप में लाभान्वित करने का काम किया है। उक्त बातें प्रदेश समिति से आए दिल्ली के पूर्व विधायक सह क्षेत्रीय संघठन प्रभारी पवन शर्मा भाजपा के एक कार्यशाला में बोल रहे थे।
बता दें की चिरैया विधायक लालबाबू के आवास पर आगामी चुनाव को लेकर बुधवार को भाजपा का एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश की एक टीम चुनाव पर रणनीति बनाने पहुंची है।
इस दौरान उतर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा कि चिरैया विधानसभा क्षेत्र के मंडल स्तर के आधिकारी, पंचायत स्तर के आधिकारी एवं कार्यकर्त्ता सभी की यह जिमेदारी बनती है कि वह भाजपा को मजबूत कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों की मजबूत करें। इससे आने वालें वर्षों में क्षेत्र का चहुमुखी विकास की यात्रा और तेज होगी।
कार्यशाला में आये ढाका संगठन जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी, जिला संघठन उपाध्यक्ष गंगेश्वर सिंह ने विधायक विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के 5 वर्ष के कार्यों की सराहना की और कहा कि इनके हाथ में चिरैया की बागडोर है आगे इनके प्रयास से ही क्षेत्र का सर्वांगीन विकास संभव हो पायेगा।
कार्यक्रम के दौरान विधायक लालबाबू ने गणमान्य अतिथियों को समानित भी किया। इस दौरान कई भाजपाई मौजूद थे।
पताही से मुरारी कुमार की रिपोर्ट