
डमी बुथ का उद्घाटन बीडीओ व सीओ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया
रविवार, 11 अक्तूबर 2020
चकिया(Chakia): चकिया-प्रखंड कार्यालय परिसर में बने डमी बुथ का उद्घाटन बीडीओ अब्दुल क्यूम व सीओ राजकिशोर साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस बाबत बीडीओ ने बताया कि छदम मतदान केंद्रों के माध्यम से आम मतदाताओं को कोविड 19 से बचाव के साथ-साथ ईवीएम के सही संचालन एवं अन्य मतदान प्रक्रियाओं के लिए में प्रशिक्षण दिया जाएगा, इस कार्य के लिए प्रशिक्षित कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है ताकि मतदान के क्रम में मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नही करना पड़े।
वही डमी बुथ को कच्चे फुलों के साथ साथ बैलुन आदि से सजाया गया है जो परिसर में विषेश आकर्षण का केंद्र है। प्रखंड कार्यालय आने वाले आम व खास एक झलक देखने को मजबूर हैं।
मौके पर स्वीप के सुनिल कुमार श्रीवास्तव व बीएलओ राजकिशोर साह,मो मुर्तुजा,मो जफीर सुभानी,जयंत कुमा्र सहित अन्य मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट