
प्रसव पूर्व जांच कर महिलाओं को दी गई दवाएँ
शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020
पताही (Patahi): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री मंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सोसल डिस्टेंस के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जाँच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तरुण सिकदर, डॉ प्रवेज आलम, केयर इंडिया के परिवार नियोजन जिला समन्वयक राणा फ़ीडरोस, प्रखण्ड प्रबन्धक बिरेन्द्र कुमार के देख रेख में किया गया
प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधन अनिल कुमार ने गर्भवती महिला एवं बच्चे के स्वास्थ्य की कामना करते हुए समुचित व्यवस्था की। जिसमें गर्भवती महिलाओं का बीपी जाँच, वजन जाँच, पेट जाँच करते हुवे आइरन की दवा, कैल्शियम की दवा दिया गया ताकि माँ एवं बच्चे को सुरक्षित किया जा सके। साथ ही 10 महिलाओं का महिला बंध्याकरण भी किया गया। मौके पर बी सी एम प्रमोद बैठा, ए एन एम अनिता लकरा, मिना कुमारी उपस्थित थीं।
पताही से मुरारी कुमार की रिपोर्ट