
विधायक ने मीरपुर पंचायत के दर्जनों गांव का भ्रमण किया लोगों से माँगा जनसमर्थन
चिरैया (Chiraiya): चिरैया विधानसभा के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को चिरैया प्रखंड के मीरपुर पंचायत के दर्जनों गांव का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने गांव के बड़े बुजुर्गों, माताओं बहनों, युवाओं सहित स्थानीय लोगों से मुलाकात किया। वरिष्ठ नागरिक दिवस पर अभिभावक सामान वृधजनों से आशीर्वाद लिया।
इस क्रम में विधयाक ने युवा कार्यकर्ताओं एवं समस्त ग्रामीणों से समर्थन माँगा | लोगों से कहा कि आप हमारे भाई हैं और आपलोग के सहयोग के के बिना ये विधानसभा चुनाव जीत पाना मेरे लिए असंभव है। कहा कि पुरे विधानसभा के अंतर्गत पिछले पांच साल में कार्य कराऐ जाने के बाद भी छुटे एवं बाकी बचे कार्यों को पूरी प्राथमिकता से करूँगा। जिस तरह अपराधियों को पांच वर्ष तक पनपने नहीं दिया आगे भी बहु बेटियों की सुरक्षा के लिए हर प्रयास करता रहूँगा। भ्रमण के दौरान मीरपुर पंचायत अंतर्गत वीरता टोला स्थित मंदिर में माथा टेक कर प्रार्थना भी किया।
भ्रमण के दौरान मौके पर चिरैया भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार साह, जिला उपाध्यक्ष भगवान साह, विधायक प्रतिनिधि संजय प्रसाद, बूथ अध्यक्ष संजय कुमार, छट्ठू ठाकुर, पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, राजाराम मेहता, संजय कुमार, अनिल कुमार, राजधारी साह, जदु साह, अनिल पांडे, चितरंजन कुमार, शिवमंगल साह, संजय प्रसाद, संतोष कुमार, राजू कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
पताही से मुरारी कुमार की रीपोट