
जेई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया में 1402 लाने वाले प्रकाश तिवारी को विधायक प्रत्याशी ने किया सम्मानित
शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020
पताही (Patahi): प्रखंड क्षेत्र के बलुआ पंचायत के महमादा गांव निवासी लक्ष्मीकांत तिवारी के पुत्र प्रकाश तिवारी ने जेई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया में 1402 अंक लाकर प्रखंड एवं जिला सहित देश का नाम रोशन किया।
इस खुशी के अवसर पर 20 चिरैया विधानसभा क्षेत्र के परसौनी कपूर के पूर्व मुखिया समाजसेवी विधायक प्रत्याशी ई .संजय कुमार सिंह ने प्रकाश तिवारी और लक्ष्मीकांत तिवारी एवं उनके पिता को शॉल ओढ़ाकार सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना के लिए प्रकाश तिवारी को आशीर्वाद दिया।
मौके पर पूर्वी मुखिया परसौनी सुबोध कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, गुड़ु कुमार ,बसंत कुमार, मनोज कुमार, सन्तोष सिंह,तीरभुवन सिंह ,रमाकांत पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सम्मानित समारोह में भाग लिया।
पताही से मुरारी कुमार की रिपोर्ट