
ये 121 सीटें आई बीजेपी के खाते में, अपने विधानसभा का जानें हाल
मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020
पटना (Patna): आज संध्या बीजेपी-जदयू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 121 सीटों पर राजी हो गई।
122 सीटें जदयू के खाते में गईं हैं, जिसमें से उन्हें 7 सीटें हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को देनी हैं। वहीं बीजेपी को अपनी 121 सीटों में से मुकेश सहनी की वीआईपी को कुछ सीटें देनी हैं।
आजकल में एनडीए के दोनों प्रमुख घटक दल अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगे।
न्यूज़ डेस्क