
ट्रैक्टर की चपेट मे आकर किशोरी गंभीर रुप से घायल
रविवार, 15 नवंबर 2020
चकिया(Chakia): चकिया थाना क्षेत्र स्थित बनरझूला चौक के समीप ट्रैक्टर की चपेट मे आकर किशोरी गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल किशोरी मधुबन थाना क्षेत्र के जीतौरा गांव निवासी जगदीश प्रसाद की १५ वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी बताई जाती है।
घटना के बारे मे बताया जाता है कि मनीषा अपनी मां के साथ छठ की खरीदारी करने चकिया बाजार आई थी। वहीं बाजार करने के बाद टेम्पु से अपने घर जीतौरा जा रही थी कि बनरझूला चौक के समीप मोतिहारी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेम्पू में टक्कर मार दी जिसके बाद टेम्पू एन एच पर ही पलट गया। वहीं ट्रैक्टर का चक्का मनीषा के पांव के उपर से गुजर गया, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गई।
इधर स्थानीय लोगों के सहयोग से मनीषा को चकिया रेफरल अस्पताल पहूंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। इधर घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट