
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत, जाम
रविवार, 13 दिसंबर 2020
चकिया (Chakia): चकिया थाना क्षेत्र के ओझाटोला गांव के समीप स्थित एन एच 28 पर देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 28 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक ओझाटोला गांव निवासी स्व कमलदेव ओझा का पुत्र नितेश ओझा बताया जाता है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एन एच 28 को जाम कर दिया। जिसके कारण मुजफ्फरपुर मोतिहारी पथ पर करीब घंटे भर तक वाहनो की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहूंची चकिया पुलिस, सीओ राजकिशोर प्रसाद, एएसपी ने समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। वहीं आक्रोशित लोगों ने मृतक को सरकारी मुआवजे सहित बैरीकेट्स के आश्वासन के बाद जाम हटाया। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनो का रोरोकर बुरा हाल है।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट