
दरभंगा को 9 विकेट से पराजित कर बेतिया सेमीफाइनल में
मंगलवार, 19 जनवरी 2021
ढाका (Dhaka): विजयी क्रिकेट क्लब ढाका द्वारा आयोजित अन्नापूर्णा बदर्स स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का तीसरा लीग मैच दरभंगा और बेतिया के बीच खेला गया। दरभंगा के कप्तान राजेश रंजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोलू कुमार के संघर्षपूर्ण 35 रन के सहारे 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 89 रन बनाये। बेतिया के तरफ से नेजाम ने सर्वाधिक 3, राकेश-तारिक़ ने 2-2 एवं राजा सिंह तथा गौतम शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करती हुई बेतिया ने सुजीत के नाबाद 43* और आकाश के नाबाद 27* के सहारे 12.2 ओवर में 1 विकेट खोकर विजय प्राप्त कर लिया। दरभंगा के गेंदबाज अमीर को एक मात्र सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेतिया के नेजाम को दिया गया। अम्पायर-अशरफ खान एवं टीपू सिंह, स्कोरर-प्रिंस और आमिर तथा कमेंटेटर-अब्दुल रहमान एवं असलम थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष हारून खान,सचिव प्रदीप कुमार मुन्ना,संजय सिंह,अकबर खान,इम्तेयजुल हक, भोला खान,समीम खान,हिफजुर्रह्मान,साहिद आलम,शाहिद खान,आज़म खान,रिज़वान आलम,शमशाद खान,मेंहदी खान,इश्तेयाक आलम सहित हजारों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
खेल डेस्क