
बेतिया ने मशरक को हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह
रविवार, 17 जनवरी 2021
केसरिया (Kesariya): प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में एन सी सी क्रिकेट क्लब द्वारा स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद के स्मृति में ट्वेंटी-20 मैच का उद्घाटन केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने किया। वहीं विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि खेल जगत में नौजवानों की भागीदारी से आपसी सौहार्द का वातावरण तैयार होता है। खेल से प्रेम प्रगाढ़ होता है।
उद्घाटन मैच बेतिया एवं मशरक के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेतिया ने निर्धारित 20 ओवरों में162 रन बनाए। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मशरख की टीम 130 रन ही बना सकीय और उसे हार का सामना करना पड़ा।
मैच में एंपायरिंग मनोज शर्मा एवं प्रदीप शर्मा ने की। इस मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष कौशल किशोर प्रसाद, मुख्य अतिथि हेमंत सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, सिद्धू प्रसाद, सरोज कुमार सिंह, मन्टू सिंह, मोहम्मद मुस्ताक, भोला सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट