
अपराधियों ने एक भाई के सिर पर नलकट्टी सटाकर दूसरे भाई का रॉड से सिर फोड़ा, शिकारगंज के कपूर पकड़ी की घटना
शनिवार, 30 जनवरी 2021
शिकारगंज (Shikarganj): शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपूर पकड़ी निवासी अवनीश कुमार पिता कृष्णा सिंह ने थाना में एक आवेदन देकर कहा है कि मैं अपने दरवाजे पर सोया हुआ था तभी रात्रि करीब 12:00 बजे अज्ञात लोग तीन बाइक पर सवार होकर आए और मेरे सिर पर नलकट्टी सटाकर मेरे भाई अमन कुमार के सिर पर लोहे के रड से प्रहार कर दिया जिसके कारण उसका सिर फट गया।
आवेदक का कहना है कि उसके बाद अपराधियों ने मुझे गाड़ी पर बैठा कर कर कठमलिया रोड में चिमनी के पास ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। मैंने देखा कि वहां पर भी दो बाइक लगा हुआ था और वहां पर भी कुछ लोग मौजूद थे। सभी अज्ञात आदमी नकाब लगाए हुए थे इसलिए मैं पहचान नहीं पाया।
उसके बाद मैंने अपने दरवाजे पर आकर लोगों को बताया और अपने भाई अमन कुमार को निजी अस्पताल में ले गया। इलाज के दौरान उसको सिर में 18 टांके लगे हैं। आवेदक ने थानाध्यक्ष से उपरोक्त विषय पर ध्यान देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष का कहना है कि आवेदन के आलोक में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
न्यूज़ डेस्क