
रोमांचक मैच में मंगुराहा को हरा रूपहारा सेमीफाइनल में
टॉस जीतकर रूपहारा ने मंगुराहा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगुराहा ने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में अपने सभी विकेट गंवाकर 129 रन बनाए। मंगुराहा की तरफ से विजय ने 41 रनों की पारी खेली।
जवाब में रूपहारा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके शुरुआती 2 विकेट सिर्फ 2 रनों पर गिर गए। बीच मे सोनू ने 25 रनों की पारी खेल कर टीम को संकट से उबार लिया। वहीं अंतिम समय मे जान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को विजयश्री दिलवाई।
हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रूपहारा टीम के जान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायरिंग चौधरी सारंग और चंदन गुप्ता ने की। स्कोरर के रूप में अक्षय कुमार थे जबकि कमेंट्री नवीन कुमार, निर्मल राज और रेडियो कमेंटेटर नादिम अनवर एवं लिटिल गुरु ने की।
आयोजक चंदन पटेल ने बताया कि दूसरा लीग मैच गहई और ननौरा पंचायत के बीच शनिवार को खेला जाएगा। मौके पर चंदन पटेल, दीपक श्रीवास्तव, सहित हज़ारों खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।
खेल डेस्क