
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की हुई बैठक, 27 को होगा कार्यकर्ता महासम्मेलन
रविवार, 14 फ़रवरी 2021
ढाका (Dhaka): रविवार को ढाका स्थित आमना स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की एक अहम कार्यकर्ता मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मीटिंग में आगामी 27 फरवरी को ढाका में होने वाले अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन पर विशेष चर्चा की गई, जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी मुख्य अतिथि होंगे।
कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को फ्री राशन, गैस एवं खाते में सहायता राशि भेजे जाने पर भी चर्चा हुई। साथ ही सरकार की उपलब्धियों को भी जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष-अब्दुल कलाम, प्रदेश महामंत्री-साकिब जमानी, मोहम्मद जमशेद आलम-जिला अध्यक्ष ढाका, मोहम्मद इश्तियाक-जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद जावेद आलम-महामंत्री, मुर्तुजा खान-महामंत्री, डॉक्टर मैनुल्लाह अंसारी-जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद सफीउल्लाह-जिला मंत्री, शादाब, फैजान, शाहबाज आलम, हामिद शेख इत्यादि उपस्थित थे।
न्यूज़ डेस्क